ADVERTISEMENTREMOVE AD

FAQ: किन लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए? 

Updated
Fit Hindi
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1 मार्च से देश में दूसरे फेज की वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो चुकी है. हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और किसी गंभीर बीमारी के साथ जी रहे 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(SII) ने अपने COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड के लिए एक फैक्ट शीट जारी किया था. अगर आप ये वायरल वेक्टर वैक्सीन ले रहे हैं, तो आपको इसके बारे में ये बातें जान लेनी चाहिए.

इस वैक्सीन को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के तहत मंजूरी मिली है और 16 जनवरी से भारत में शुरू हुई सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविशील्ड वैक्सीन लेने से पहले आपको अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर को क्या बताना चाहिए?

वैक्सीनेटर या सुपरवाइजिंग ऑफिसर को अपनी मेडिकल कंडिशन के बारे में बताएं, जैसे- क्या किसी बीमारी की दवा ले रहे हैं? अगर हां, तो किस कंडिशन के लिए और कितने समय से ले रहे हैं.

  • 1. अगर आपको कभी भी किसी दवा, खाने, किसी वैक्सीन या वैक्सीन के किसी भी इंग्रेडिएंट की वजह से गंभीर एलर्जिक रिएक्शन (एनाफिलेक्सिस) हुई हो
  • 2. अगर आपको बुखार है
  • 3. अगर आपको ब्लीडिंग डिसऑर्डर है या आप ब्लड थीनर पर हैं
  • 4. अगर आप इम्यूनोकोंप्रोमाइज्ड हैं या किसी ऐसी दवा पर हैं जो आपके इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है
  • 5. अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं
  • 6. अगर आप स्तनपान करा रही हैं
  • 7. अगर आपने कोई और COVID वैक्सीन ली है

वैक्सीन लेने से पहले आपको अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर से विचार-विमर्श करना चाहिए.

0

किन लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लेनी चाहिए?

वैक्सीन की 2 डोज को 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित इस्तेमाल के लिए मंजूर किया गया है.

किन लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए?

1. इस वैक्सीन की पिछली डोज के बाद एक गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया हुई हो

2. इस वैक्सीन के किसी भी इंग्रेडिएंट से एक गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया हुई हो

कोविशील्ड वैक्सीन में कौन से इंग्रेडिएंट हैं?

वैक्सीन में शामिल इंग्रेडिएंट हैं: एल-हिस्टिडाइन, एल-हिस्टिडाइन हाइड्रोक्लोराइड मोनोहाइड्रेट, मैग्नीशियम क्लोराइड हेक्साहाइड्रेट, पॉलीसॉर्बेट 80, इथेनॉल, सुक्रोज, सोडियम क्लोराइड, डिसोडियम एडिटेट डाइहाइड्रेट (EDTA), इंजेक्शन के लिए पानी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविशील्ड कैसे दिया जाता है?

वैक्सीन आपको सिर्फ इंट्रामस्क्युलर (IM) इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी, मांसपेशी(डेल्टोइड) में. इस कोर्स में 0.5 मिलीलीटर की 2 अलग-अलग डोज शामिल हैं.

  • अगर आप कोविशील्ड वैक्सीन की एक डोज लेते हैं, तो दूसरी डोज पहली डोज के 4 से 6 सप्ताह के बीच मिल जानी चाहिए. हालांकि, ओवरसीज स्टडी के डेटा मौजूद हैं जिसके मुताबिक पहली डोज के 12 सप्ताह बाद तक दूसरी डोज ली जा सकती है.
  • अगर आप अपनी दूसरी डोज नहीं ले पाते हैं तो?: अगर आप निर्धारित समय पर डोज नहीं ले पाते हैं, तो अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर से सलाह लें. ये महत्वपूर्ण है कि आप कोविशील्ड वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज लें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविशील्ड वैक्सीन के क्या रिस्क हो सकते हैं?

वैक्सीन के साथ जो साइड इफेक्ट बताए गए हैं उनमें शामिल है:

बहुत आम (10 लोगों में 1 से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं)

1. जहां इंजेक्शन दिया जाता है वहां त्वचा का नर्म पड़ना, दर्द, गर्मी, लालिमा, खुजली, सूजन या चोट जैसे निशान

2. आम तौर पर अस्वस्थ महसूस करना

3. थकान महसूस करना

4. ठंड लगना या बुखार महसूस होना

5. सिरदर्द

6. बीमार महसूस करना (मतली)

7. जोड़ों का दर्द या मांसपेशियों में दर्द

आम (10 लोगों में 1 को प्रभावित कर सकता है)

1. इंजेक्शन स्थल पर गांठ

2. बुखार

3. बीमार होना (उल्टी होना)

4. फ्लू जैसे लक्षण, जैसे तापमान बढ़ना, गले में खराश, बहती नाक, खांसी और ठंड लगना

असामान्य (100 लोगों में 1 को प्रभावित कर सकता है)

1. चक्कर आना

2. भूख में कमी

3. जहां इंजेक्शन दिया जाता है वहां त्वचा का नर्म पड़ जाना, दर्द, गर्मी, लालिमा, खुजली, सूजन या चोट जैसे निशान

4. पेट दर्द

5. बढ़े हुए लिम्फ नोड्स

6. खूब पसीना, खुजली वाली त्वचा या रैशेज

वैक्सीन के संभावित साइड इफेक्ट्स इतने ही नहीं हो सकते, लेकिन ये वैक्सीन अब तक किए गए ट्रायल्स में सुरक्षित और प्रभावी पाया गया है और डॉक्टरों ने गंभीर प्रतिकूल घटनाओं के बारे में अनुचित आशंकाओं को दूर किया है.

अगर कोई साइड इफेक्ट हो तो क्या करना चाहिए?

अगर आपको कोई साइड इफेक्ट महसूस हो, तो हेल्थ प्रोवाइडर/वैक्सीनेटर/वैक्सीनेशन को सुपरवाइज कर रहे ऑफिसर से संपर्क करें या तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल जाएं.

क्या कोविशील्ड वैक्सीन मुझे COVID-19 संक्रमण देगा?

नहीं, वैक्सीन में SARS-CoV-2 नहीं है और आपको COVID-19 संक्रमण नहीं दे सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×