ADVERTISEMENTREMOVE AD

डरें मत, वैक्सीन आपको मारेगी नहीं: AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में कई तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं. इस बीच एम्स(Aiims) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होगी. देशभर में कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव 16 जनवरी को शुरू हुआ था और पहले 2 दिनों के दौरान वैक्सीनेशन के बाद प्रतिकूल प्रतिक्रिया के 447 मामले सामने आए हैं, जिसमें से अधिकांश तो मामूली साइड इफेक्ट थे, जबकि 3 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन लगाने के बाद साइड इफेक्ट और एलर्जी पर चर्चा करते हुए डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मामूली साइड इफेक्ट से हमें डरने की जरूरत नहीं है, अगर आप कोई भी दवाई लेते हैं, तो कुछ एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है और ऐसा रिएक्शन क्रोसिन, पैरासिटामोल जैसी साधारण दवाई से भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका कोई ऐसा साइड-इफेक्ट नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप मौत हो जाए.

एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि इसके साधारण साइड इफेक्ट में शरीर में दर्द, जहां वैक्सीन लगा है, वहां पर हल्का दर्द और हल्का बुखार हो सकता है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अगर गंभीर साइड इफेक्ट की बात करें तो शरीर पर चकत्ते निकल सकते हैं, मगर साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये साइड इफेक्ट 10% से भी कम लोगों को होते हैं.
0

डॉ. गुलेरिया ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर अगर हमें को कोविड संक्रमण से बाहर निकलना है, मौत की दर को कम करना है, अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लानी है, तो हमें बिना झिझक वैक्सीन लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में हमें स्कूल शुरू करने हैं, जिंदगी को साधारण करना है तो सभी को आगे आकर कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए. तभी हम आगे बढ़ पाएंगे और तभी देश पहले की तरह पटरी पर लौट पाएगा.

16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने के कुछ देर बाद डॉ. गुलेरिया को भी वैक्सीन दी गई थी.

एम्स के डायरेक्टर ने वैक्सीन लगवाने के बाद सोमवार को अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, "वैक्सीन का मुझ पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है और मैं पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहा हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×