ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: सामान्य फ्रिज टेंपरेचर पर रखी जा सकेगी फाइजर वैक्सीन-FDA

Published
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संयुक्त राज्य अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(FDA) ने कहा है कि फाइजर-बायोएनटेक(Pfizer-BioNTech) कोविड वैक्सीन (COVID Vaccine) को सामान्य रेफ्रिजरेटर में रखा जा सकता है.

टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, FDA ने गुरुवार, 26 फरवरी को Pfizer-BioNTech वैक्सीन के लिए सख्त स्टोरेज आवश्यकताओं में ढील देते हुए इसे रेगुलर फार्मास्यूटिकल फ्रीजर (-20 डिग्री सेल्सियस) टेंपरेचर में 2 सप्ताह तक के लिए स्टोरेज की इजाजत दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ यूएसए द्वारा ये भी कहा गया है कि फ्रोजन वायल्स(शीशियों) को 5 दिनों तक सामान्य रेफ्रिजरेटर टेंपरेचर(2 - 8 डिग्री सेल्सियस) में स्टोर किया जा सकता है.

ये घोषणा स्टोरेज के लिए पहले के सख्त दिशानिर्देशों में ढील देते हुए की गई है, जिसमें कहा गया था कि फाइजर वैक्सीन को -80 से -60 डिग्री सेल्सियस के अल्ट्रा-लो टेंपरेचर पर स्टोर करने की जरूरत है.

बता दें, फाइजर वैक्सीन के स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन में कई लॉजिस्टिकल समस्याएं आ रही थी, विशेष रूप से अमेरिका के बाहर के देशों में और भारत जैसे गर्म देशों के लिए ये बड़ी परेशानी थी.

फाइजर कंपनी द्वारा स्पेशल डीप फ्रीजर और शिपिंग कंटेनर तैयार किए गए जो वैक्सीन को सही तरीके से ठंडा रख सकें. फिर भी, कई जगहों (विशेष रूप से अमेरिका के बाहर) पर वैक्सीन की उपलब्धता नहीं हो पा रही थी.

0

FDA ने ये कदम कंपनियों द्वारा गर्म टेंपरेचर पर वैक्सीन की स्टेबिलिटी को लेकर पेश किए गए नए आंकड़ों की समीक्षा के बाद उठाया और नए दिशानिर्देशों के साथ आधिकारिक तौर पर वैक्सीन लगा रहे हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स के लिए 'फैक्ट शीट्स' को अपडेट किया.

वैक्सीन को -60 डिग्री सेल्सियस से कम टेंपरेचर पर, विशेष फ्रीजर में, अल्ट्रा कोल्ड टेंपरेचर पर भेजना जारी रखा जाएगा, अस्पताल तक इन्हें पहुंचने के बाद 2 सप्ताह तक रेगुलर फ्रीजर में स्टोर किया जा सकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×