ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्र और लिंग के अनुसार भारत में COVID-19 का ग्राफ क्या कहता है?

Updated
Health News
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोनोवायरस से जुड़े मामलों पर प्रेस मीट के दौरान ताजा अपडेट और जरूरी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ आंकड़े पेश किए हैं.

मंत्रालय ने बताया है कि यह बीमारी पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और पहले से ही दूसरी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को किस तरह प्रभावित कर रही है.

6 अप्रैल तक पिछले 24 घंटों में 693 नए पॉजिटिव मामले और 30 नई मौतों के साथ COVID-19 से मरने वालों की कुल तादाद 100 के पार जा चुकी है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 6 अप्रैल तक कुल 96,264 टेस्ट किए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक नजर पेश किए गए आंकड़ों पर:

उम्र के आधार पर भारत में COVID-19 के मामले

भारत की युवा आबादी और जीवन प्रत्याशा के मद्देनजर ये आंकड़े बहुत कुछ कहते हैं.

0

लिंग के आधार पर भारत में COVID-19 के मामले और मौत

भारत में जेंडर के अनुसार आंकड़े अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड से मेल खाते हैं. भारत में COVID-19 के सभी मामलों में 76 प्रतिशत पुरुष और 24 प्रतिशत महिलाएं हैं. वहीं इससे मौत के मामले में 73 प्रतिशत पुरुष और 27 प्रतिशत महिलाओं की मौत दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में उम्र के आधार पर COVID-19 से मौत के मामले

भले ही 63 प्रतिशत मौत के मामले 60 से ज्यादा की उम्र वालों के हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि युवाओं को खतरा नहीं है.

भारत में COVID-19 के साथ ही दूसरी बीमारियों से जुड़ी मौतें

संक्रमित लोगों में पहले से मौजूद बीमारियों की बात करें, तो भारत में देखा गया है कि देश में जितनी मौतें हुईं, उनमें 86 प्रतिशत मामलों में हाइपरटेंशन, डायबिटीज, दिल या किडनी की बीमारियां पहले से थीं. लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों का संकट भारत पर पहले से ही है और यहां तक डायबिटीज और दिल की बीमारियों के मामले में भारत को दुनिया की राजधानी कहा जाता है. ऐसे में इन आंकड़ों को देखते हुए हमारे लिए इससे बचना बहुत ही जरूरी हो जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICMR ने तेजी से एंटीबॉडी बेस्ड ब्लड टेस्ट करने के लिए 5 लाख टेस्ट किट का ऑर्डर दिया है. इसमें से 2.5 लाख किट 8 से 9 अप्रैल, 2020 तक मिलने की उम्मीद है. एक बार जब ये किट उपलब्ध हो जाएंगी, तब पता चलेगा कि ये वायरस कितना फैल चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×