ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: अमेरिका में 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में कोरोनावायरस का कोहराम जारी है. अकेले अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार जा चुकी है और 80,910 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: अमेरिका में भारतीय मूल के पत्रकार ब्रह्मा कांचीबोटला का निधन

इस बीच कोरोनावायरस की चपेट में आने से अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक वो अमेरिका में कोरोनावायरस से जुड़ी खबर को कवर करने के दौरान संक्रमित हो गए थे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्म कांचीबोटला के निधन पर दुख जताया है.

उन्होंने ट्वीट किया है, "भारतीय पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्हें उनके बेहतरीन काम और भारत और अमेरीका को करीब लाने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं."

0

कोरोना: लॉकडाउन मुक्त वुहान

दुनिया भर में कोरोनावायरस की चपेट में आने से हताहतों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इटली, स्पेन, अमेरिका के बाद अब फ्रांस में भी कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 10,328 हो गई है. स्पेन में 13,897 लोगों की इस बीमारी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. इटली में मौत का आंकड़ा 17,127 हो गया है.

वहीं COVID-19 महामारी का केंद्र रहे चीन के वुहान शहर से 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा दिया गया है. बुधवार आधी रात के बाद से वुहान के लोग लॉकडाउन के कैद से आजाद होंगे. कोरोना के मामले सामने आने के बाद 23 जनवरी को शहर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×