ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covishield और Covaxin मिक्सिंग पर स्टडी के लिए DCGI ने मंजूरी दी

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) वैक्सीन के मिश्रण पर अध्ययन करने की मंजूरी दे दी है.

देश भर में कोरोनावायरस के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.

डीसीजीआई ने कहा है कि वेल्लूर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) द्वारा इसका अध्ययन और क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अध्ययन का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या एक व्यक्ति को दो अलग-अलग वैक्सीन शॉट्स- एक डोज कोविशील्ड की और दूसरी डोज कोवैक्सीन- दिए जा सकते हैं.

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने 29 जुलाई को दो शॉट्स के मिश्रण पर यह अध्ययन करने की सिफारिश की थी.

विशेषज्ञ समिति ने CMC, वेल्लूर को फेज 4 क्लीनिकल ट्रायल आयोजित करने की मंजूरी देने की सिफारिश की, जो 300 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक-एक डोज देकर अध्ययन कर सकता है.

0

हालांकि, वैक्सीन की मिक्सिंग पर अध्ययन के लिए DCGI की ये मंजूरी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के हालिया अध्ययन से अलग है, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि दो अलग-अलग शॉट्स को मिलाना सुरक्षित और प्रभावी है.

ICMR ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आकस्मिक मिश्रण का विश्लेषण किया है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×