ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना के कुल मामले 13 लाख पार, अब तक 31,358 मौतें

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में COVID-19 के कुल मामले 13 लाख के पार जा चुके हैं, वहीं 31 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 जुलाई की सुबह तक देश में कुल 13,36,861 मामले कन्फर्म हो चुके हैं. कोरोना संक्रमितों में 8,49,432 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 31,358 मरीजों की जान जा चुकी है. इस तरह देश में अभी कोरोना के 4,56,071 एक्टिव मामले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले 24 घंटों की बात करें तो COVID-19 के 48,916 नए मामले कन्फर्म हुए हैं और 757 मौतें हुई हैं.

कोरोना टेस्टिंग को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जानकारी दी है कि 24 जुलाई को 4,20,898 सैंपल टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1,58,49,068 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

0

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,57,117 पहुंच गई है. इनमें से 13,132 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,99,749 हो गई है. इनमें से 3,320 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1,28,389 पहुंच गई है. इनमें 3,777 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 1,10,931 लोग ठीक भी हो चुके हैं, फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 13,681 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×