ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: इजरायल ने आइसोलेट की कोरोना को बेअसर करने वाली एंटीबॉडी

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इजरायल कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी आइसोलेट करने में कामयाब हो गया है, जो मरीज के शरीर में वायरस का मुकाबला कर सकता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट ने सोमवार, 4 मई को कहा, मोनोक्लोनल न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी कोरोना वायरस को बेअसर कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रक्षा मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब उन्होंने इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) का दौरा किया, तो उन्हें कोरोनावायरस से निपटने की दिशा में इस नए डेवलपमेंट की जानकारी दी गई.

IIBR के निदेशक, शमूएल शपीरा के हवाले से कहा गया कि जो फार्मूला मिला है, उसका पेटेंट कराया जा रहा है. इसके प्रोडक्शन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निर्माता से संपर्क किया जाएगा.

कोरोना वायरस का इलाज और वैक्सीन खोजने की दिशा में इजरायल के प्रयासों की IIBR अगुआई कर रहा है. ये इंस्टीट्यूट उन लोगों से प्लाज्मा कलेक्ट करने में भी शामिल है, जो COVID-19 से ठीक हो चुके हैं.

0

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्टों खारिज कर दिया था, जिनमें IIBR के कोरोना वायरस के संभावित वैक्सीन खोजे जाने का दावा किया गया था. मंत्रालय ने कहा था,

कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने या टेस्टिंग किट डेवलप करने को लेकर इंस्टीट्यूट के प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली है. यहां का काम एक व्यवस्थित योजना के अनुसार संचालित होता है और इसमें समय लगेगा. जब कुछ रिपोर्ट करने के लिए होगा, तो यह एक क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×