ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस का संक्रमण सीमित करने में गीला मास्क है ज्यादा असरदार?

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले कई हफ्तों से इस बात पर चर्चा जारी है कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए क्या सभी लोगों को मास्क पहनना चाहिए या नहीं. भारत और अमेरिका जैसे देशों में जहां पहले सभी को मास्क पहनने की सलाह नहीं जा रही थी, अब सभी को घर पर तैयार किए गए मास्क पहनने को कहा जा रहा है.

इस बीच अमेरिका के मैरीलैंड स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के रिसर्चर्स ने पाया है कि बातचीत के दौरान मुंह से निकले ड्रॉपलेट से भी कोरोनावायरस फैलने का खतरा हो सकता है और घर पर तैयार किए गए मास्क को गीला कर पहनने से मुंह से बाहर निकले ड्रॉपलेट का हवा में फैलना कम किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वैज्ञानिकों ने पाया है कि बोलते वक्त हवा में हजारों बेहद सूक्ष्म ड्रॉपलेट रिलीज होते हैं, जिससे संक्रमण का रिस्क हो सकता है, अगर बोलने वाला शख्स संक्रमित है. शोधकर्ताओं ने इसके लिए लेजर ईमेजिंग और हाई-स्पीड वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया.

वैज्ञानिकों की ओर से अभी इस बात का विश्लेषण नहीं किया गया है कि बोलते वक्त मुंह से निकले ड्रॉपलेट में कोरोनावायरस पार्टिकल को वहन करने की कितनी क्षमता होती है.

यह रिसर्च शुरुआती चरण में है और अभी इसकी कोई समीक्षा नहीं हुई है और न ही इसे पब्लिश किया गया है. लेकिन एक रिपोर्ट में वैज्ञानिकों का दावा है कि इस महामारी को खत्म करने में इस रिसर्च के नतीजे कारगर साबित हो सकते हैं.

अपनी रिपोर्ट में शोधकर्ता लिखते हैं कि अगर बातचीत के दौरान मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट से संक्रमण फैलने की बात साबित होती है, तो हाथ धुलने की आदत और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के साथ मुंह ढकने से भी इसके ट्रांसमिशन को बहुत हद तक कम करने में मदद मिल सकती है. जब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं होती है, तब तक इस महामारी पर काबू पाने के लिए ये तरीके कारगर हो सकते हैं.

0

हालांकि स्वस्थ लोगों के लिए मास्क पहनने को लेकर जारी निर्देशों में बदलाव होते रहे हैं. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में भी घर पर तैयार किए गए फेस कवर की सलाह दी गई है, लेकिन ये स्पष्ट किया गया है कि होम मेड फेस कवर हेल्थ वर्कर्स या COVID-19 रोगियों के साथ या उनके संपर्क में काम करने वालों के लिए रेकमेंडेड नहीं है. व्यक्ति के स्वयं रोगी होने या इन कैटेगरी के लोगों को स्पेसिफाइड प्रोटेक्टिव गियर पहनने की जरूरत है.

इससे पहले अमेरिकी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने सभी के लिए कपड़े के बने मास्क को पहनना जरूरी बताया, खासकर तब, जब सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना मुश्किल हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×