ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिसंबर 2019 से पहले वुहान में कोरोना फैलने के संकेत नहीं: WHO

Published
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के वुहान शहर के दौरे पर गई विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की टीम ने कहा है कि दिसंबर 2019 से पहले वुहान में कोविड-19 का वायरस फैलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

SARS-CoV-2 की उत्पत्ति को लेकर WHO और चीनी एक्सपर्ट्स ने 9 फरवरी को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायरस के चीन स्थित लैब से लीक होने की हाइपोथिसिस से भी इनकार किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व स्वास्थ्य संगठन के बेन एम्बार्क ने बताया कि टीम को दिसंबर 2019 से पहले वुहान या किसी और जगह पर कोरोना वायरस संक्रमण के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के मामले वुहान सीफूड मार्केट से जुड़े हैं, लेकिन यहां वायरस कैसे इंट्रोड्यूस हुआ, इसे लेकर कुछ साफ नहीं है.

0
वायरस की उत्पत्ति को लेकर वैज्ञानिकों ने कई हाइपोथिसिस पर गौर किया है, जिनमें वायरस का जानवरों से इंसानों में जंप करना, किसी मध्यवर्ती होस्ट के जरिए वायरस का इंसानों में आना, फूड चेन (फ्रोजन प्रोडक्ट के जरिए ट्रांसमिशन) और लैब से जुड़ी घटनाएं शामिल हैं.

हालांकि लैब से वायरस वाली हाइपोथिसिस से इनकार कर दिया गया है और अब आगे इसकी जांच नहीं होगी. एक विशेषज्ञ ने कहा है कि कोरोना वायरस के चीन की लैब से फैलने की संभावना नहीं है.

WHO की टीम ने कहा है कि दुनिया में फैले COVID-19 के स्रोत या उत्पत्ति की पहचान करने के लिए और अधिक स्टडीज की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×