ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 वैक्सीन: इन देशों को मिलेंगे 40 करोड़ डोज, डील तय

Updated
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की दिग्गज दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका पीएलसी (AstraZeneca) ने यूरोप की इंक्लूसिव वैक्सीन अलायंस (IVA) के साथ डील की है. ये डील संभावित COVID-19 वैक्सीन प्रोडक्शन के लिए हुआ है. इसके तहत यूरोपियन देश जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड के स्वास्थ्य मंत्रियों और एस्ट्राजेनेका कंपनी के बीच 40 करोड़ COVID-19 वैक्सीन डोज की आपूर्ति को लेकर समझौता हुआ है.

ये वैक्सीन यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड डेवलप कर रही है जो कि एक्सपेरिमेंटल स्टेज में है. इस साल के अंत में इसके प्रोडक्शन की संभावना होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूरोप के इंक्लूसिव वैक्सीन अलायंस (IVA) का ये पहला समझौता है. फ्रांस, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड के गठित इस समूह का मकसद सभी सदस्य देशों के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराना है. ये वैक्सीन सभी यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों के लिए हैं.

डील में शामिल इटली के स्वास्थ्य मंत्री स्पर्नाजा ने कहा कि वैक्सीन COVID-19 की रोकथाम करने का अंतिम समाधान है जो एक ग्लोबल पब्लिक प्रोडक्ट बनना चाहिए.

ये कंपनी पहले ही अमेरिका, ब्रिटेन को 70 करोड़ डोज की आपूर्ति और भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक अरब डोज तैयार करने का समझौता कर चुकी है.

दवा कंपनी का कहना है कि वो वैक्सीन उत्पादन का विस्तार करने पर विचार कर रही है. वो इस वैक्सीन को बिना प्रॉफिट कमाए उपलब्ध कराएगी.

(-IANS इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×