ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: गांवों तक पहुंचाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, तैयारी शुरू

Published
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वैक्सीन के आने की तारीख अब तक भले ही घोषित नहीं की गई हो, लेकिन वैक्सीन के वितरण और इसके रखरखाव को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र सरकार के निर्देश पर वैक्सीन उपलब्ध कराने के पहले उसके वितरण की व्यवस्था दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक वैक्सीन के वितरण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को पहले कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए सरकारी क्षेत्र के साथ ही निजी क्षेत्र के सभी स्वास्थ्यकर्मियों का डेटा बेस बनेगा. इसमें सरकारी के अलावा निजी स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल होंगे, जो कोरोना के इलाज से जुड़े हैं.

कहा जा रहा है कि ऐसे कर्मियों को वैक्सीन देने के बाद ही आम आदमी का नंबर आएगा. सरकार के आदेश के बाद बिहार में मेडिकल कॉलेजों से लेकर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों का पूरा ब्योरा तैयार किया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने प्रदेश के सभी जिलों से सूचना मांगी है.

अधिकारियों के मुताबिक इसे व्यवस्थित रखने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक तैयारी की जा रही है. इसके लिए टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. कहा जा रहा है कि प्रखंड स्तर तक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे गांवों तक इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि सभी को फ्री में कोरोना वैक्सीन जी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×