ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के सैन डिएगो जू में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुछ गोरिल्ला

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में कुछ गोरिल्ला को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. पिछले हफ्ते खांसी होने के बाद दो गोरिल्ला का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव मिले.

अधिकारियों ने बताया कि कैलिफोर्निया के सैन डिएगो चिड़ियाघर सफारी पार्क के कई गोरिल्ला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. टेस्ट रिजल्ट में कोविड-19 बीमारी करने वाले वायरस SARS-CoV-2 की पुष्टि हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैन डियागो जू सफारी पार्क के कार्यकारी निदेशक लिजा पीटरसन ने कहा कि इन गोरिल्ला में कफ और सीने में जकड़न की समस्या के अलावा और कोई समस्या नहीं दिख रही है और वे स्वस्थ भी हो रहे हैं.

दोनों गोरिल्ला को साथ में क्वॉरन्टीन किया है गया है और साथ ही खाना-पानी दिया जा रहा है.

अधिकारियों का मानना है कि गोरिल्ला किसी ऐसे स्टाफ मेंबर से संक्रमित हुए हों, जिनमें COVID-19 के लक्षण नजर नहीं आए. हालांकि गोरिल्ला के पास जाने वाले कर्मचारियों की ओर से PPE पहनने के साथ ही बचाव के सभी उपाय अपनाए गए हैं और अभी भी पूरी सावधानी बरती जा रही है.

0

बता दें कि कैलिफोर्निया में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आने के बाद सैन डिएगो चिड़ियाघर सफारी पार्क को दिसंबर की शुरुआत से विजिटर्स लिए बंद कर दिया गया था.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×