ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौथी बार 4 लाख के पार नए कोरोना केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 4187 मौत

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में पिछले 3 दिनों से लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं, अब कोविड (Covid-19) की चपेट में आकर लोगों के मरने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 4,187 कोरोना मरीजों की जान गई है, जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामले

3 दिनों से लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. सबसे पहले 30 अप्रैल को देश में 4,01,993 नए केस आए थे.

0

प्रभावित राज्यों का हाल

महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. राज्य में कोरोना महामारी के चलते मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना से 898 लोगों की मौत हुई. जबकि राज्य में एक दिन में कोरोना के 54 हजार 22 नए केस आए हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 76 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 372 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़त हुई है. राजस्थान में कोरोना के 18 हजार 231 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण से 164 लोगों की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×