ADVERTISEMENTREMOVE AD

हकीकत से कोसों दूर हैं मिर्गी से जुड़े ये भ्रम

हकीकत से कोसों दूर हैं मिर्गी से जुड़े ये भ्रम...

Updated
फिट
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिर्गी दुनिया भर में सबसे आम न्यूरोलॉजिकल बीमारियों में से एक है. मिर्गी से जुड़े कई भ्रम आम लोगों के बीच प्रचलित हैं, जिसके कारण मिर्गी के करीब तीन चौथाई मरीज इलाज से दूर रह जाते हैं.

0

क्या है मिर्गी?

मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें मरीज के दिमाग की कोशिकाओं (न्यूरॉन्स) में अचानक असामान्य तरंगें पैदा होने लगती हैं, जिससे उसे दौरा पड़ता है और मरीज बेहोश हो जाता है. ये बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है और हर उम्र के मरीजों को अलग-अलग परेशानी हो सकती है.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक दुनिया भर में करीब 5 करोड़ लोग मिर्गी से पीड़ित हैं, जिनमें से 80% मरीज विकासशील देशों के हैं. भारत में मिर्गी के करीब 1 करोड़ मरीज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एपिलेप्सी एसोसिएशन ने मिर्गी से जुड़े कई भ्रम और उनकी हकीकत के बारे में बताया है.

मिथ : मिर्गी बुरी शक्तियों के कारण होती है, इसलिए इसके इलाज में झाड़-फूंक की जरूरत होती है.

तथ्य: मिर्गी न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है और इसके इलाज के लिए दवाएं हैं.

मिथ: मिर्गी एक पागलपन है और इसका इलाज पागलखाने में होना चाहिए.

तथ्य: मिर्गी पागलपन नहीं बल्कि दिमाग की एक बीमारी है और न्यूरोलॉजिस्ट इसका इलाज करते हैं.

मिथ: मिर्गी संक्रामक है, मिर्गी का दौरा पड़ते वक्त मरीज को छूने वाले व्यक्ति को भी दौरे पड़ने लगते हैं.

तथ्य: मिर्गी संक्रामक बीमारी नहीं है, मरीज को छूने से नहीं फैलती है.

मिथ: मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज को हाथ में चाबी देने या प्याज सुंघाने से झटका रुक जाता है.

तथ्य: मिर्गी का अटैक इन चीजों से नहीं बल्कि कुछ देर में खुद रुकता है. इसलिए जब तक मरीज सामान्य न हो जाए, उसके पास रहना चाहिए.

मिथ: मिर्गी की बीमारी ठीक नहीं होती.

तथ्य: करीब 75% मरीजों को मिर्गी के अटैक से राहत मिल जाती है. ज्यादातर मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं और उन्हें फिर दवा की भी जरूरत नहीं पड़ती. सर्जरी के जरिए भी मिर्गी ठीक हो जाती है.

मिथ: मिर्गी के अटैक के दौरान मरीज के मुंह में चम्मच डालना चाहिए.

तथ्य: अटैक के दौरान मरीज के मुंह में कुछ भी नहीं डालना चाहिए. इससे मरीज के दांत या मसूढ़े डैमेज हो सकते हैं. 

मिथ: मिर्गी सिर्फ बच्चों को होती है.

तथ्य: मिर्गी किसी भी उम्र में हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×