ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिन में झपकी लेने के भी हैं अपने फायदे, क्या करें और क्या नहीं

Updated
mental-health
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दोपहर के 2 बजे हैं और आपने अभी-अभी लंच खत्म किया है. आप अपने काम की मेज पर वापस लौटते हैं, और जैसे ही अपना बाकी काम फिर से शुरू करते हैं, आपको धीरे-धीरे नींद आने लगती है. बार-बार आने वाली जम्हाइयां आपके लिए आंखें खुली रख पाना मुश्किल बना देती हैं, अचानक आपकी पलकें भारी होने लगती हैं, और आप पूरी कोशिश करते हैं कि नींद के झोंके से खुद को बचा सकें.

दिन के दौरान एक छोटी नींद लेने की ख्वाहिश से, जिसे झपकी या नैपिंग के नाम से भी जाना जाता है, हम सभी वाकिफ हैं- और इस ख्वाहिश से लड़ना हमारी रूटीन का हिस्सा है.

साल 2019 में एक सर्वे में पाया गया कि ज्यादातर भारतीयों का मानना है कि काम के दौरान झपकी लेना उत्पादकता में सुधार ला सकता है और नैप रूम ( नींद का कमरा ) बेहतर कामकाज में मददगार हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आश्चर्य नहीं कि हाल ही में गोवा में एक राजनेता ने वादा किया कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री चुना जाता है तो दोपहर में 2-4 बजे ‘नैप टाइम’ तय करेंगे तो और इस तरह उन्होंने हमें समुद्रतटीय वंडरलैंड में शिफ्ट होने का इरादा बनाने की एक और वजह दे दी.

लेकिन क्या दिन में नींद की जबरदस्त ख्वाहिश के लिए आपके पास लंच में चावल खाना वजह है, या सच में इसकी कोई वैज्ञानिक व्याख्या है? क्या दोपहर की नींद सच में फायदेमंद है?

इस सवाल का जवाब नींद के महत्व में छिपा है.

फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग में पल्मोनोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट और डायरेक्टर डॉ. विकास मौर्य का कहना है कि नींद हमारे दिमाग और शरीर दोनों के लिए बहुत जरूरी है.

“नींद का समय उम्र के साथ बदलता रहता है. आमतौर पर 18 साल की उम्र के बाद आपको लगभग 7 घंटे या अधिक सोने की सलाह दी जाती है. पूरी नींद न लेने से थकान, चिड़चिड़ापन, मूड में बदलाव, भूलने की बीमारी और यहां तक कि सेक्स की ख्वाहिश में कमी हो सकती है.”
डॉ. विकास मौर्य, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, पल्मोनोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग
0

आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट में कंसल्टेंट डॉ. अक्षय बुधराजा कहते हैं कि नींद की कमी से सबसे फौरी असर थकान और एकाग्रता में कमी देखी जाती है. ये लक्षण 48-72 घंटे में लगातार नींद की कमी के बाद सामने आने लगते हैं.

"लंबे समय तक नींद की कमी से खराब इम्युनिटी, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, हार्ट अटैक या हार्ट फेल, सेक्स की इच्छा में कमी और डिप्रेशन सहित अधिक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. यह माइक्रोस्लीप का कारण भी हो सकता है, जो नींद की एक किस्म है जो कुछ सेकंड तक रहती है. अगर कोई गाड़ी चला रहा हो या मशीन से काम कर रहा हो तो यह हादसे की वजह बन सकती है.”
डॉ. अक्षय बुधराजा, पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट में कंसल्टेंट, आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झपकी लेने से कैसे मदद मिलती है?

आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली में पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट डॉ. अक्षय बुधराजा बताते हैं कि छोटी नींद उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो हाल ही में नींद की कमी की शिकायत की शुरुआत का अनुभव कर रहे हैं, या अन्य व्यस्तताओं की वजह (जैसे देर तक काम करना) से जिनके सोने के समय में कमी होने लगी है.

वह कहते हैं, “जो कोई भी थका हुआ महसूस करता है, वह यह पता लगाने के लिए थोड़े समय की झपकी के साथ प्रयोग कर सकता है कि क्या वह इससे खुद को तरोताजा महसूस करता है और इससे बेहतर परफॉर्मेंस करता है.”

“अध्ययनों में पाया गया है कि 30 मिनट तक की नींद या सीमित अवधि की नींद लोगों की सतर्कता और परफॉर्मेंस को बढ़ा सकती है. यह दुनिया भर में समुद्रतटीय इलाकों के आमचलन का एक हिस्सा है.”
डॉ. अक्षय बुधराजा

उदाहरण के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ एथेंस मेडिकल स्कूल और हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि दिन में छोटी नींद दूसरे जोखिम कारकों के बावजूद हृदय रोग से मरने के खतरे को 34 फीसद तक कम कर सकती है, जबकि कभी-कभी छोटी नींद से हार्ट की बीमारियों से मृत्यु दर 12 फीसद तक कम हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ. विकास मौर्य उन लोगों के लिए जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है, एक जरूरी अवधि की छोटी नींद लेने के कई फायदों को बताने के लिए अध्ययनों का हवाला देते हैं.

“एक अच्छी छोटी नींद रिलैक्सेशन दे सकती है, सतर्कता बढ़ा सकती है, थकान को कम कर सकती है, मूड और परफॉर्मेंस में सुधार ला सकती है और त्वरित प्रतिक्रिया व बेहतर याददाश्त के साथ मददगार हो सकती है.”
डॉ. विकास मौर्य

एक शोध के अनुसार इससे हाइपरटेंशन भी कम हो सकता है. शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि दिन के दौरान नींद ब्लडप्रेशर में औसतन 5 mm Hg की गिरावट से जुड़ी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिन की नींद को लेकर क्या करें और क्या न करें

हालांकि कुछ हालात में छोटी नींद लेना फायदेमंद होता है, लेकिन इसके अपने नुकसान भी हो सकते हैं, अगर यह अधिकतम समय या इससे ज्यादा समय तक होती है. डॉ. मौर्य का कहना है, “बहुत ज्यादा सोना भी समस्या है.”

दोनों डॉक्टर इसे सही ठीक तरीके से करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव देते हैं:

  1. झपकी की अवधि को सीमित रखें. इसे 30 मिनट से ज्यादा न होने दें. “आदर्श अवधि 20-30 मिनट है. इससे थोड़ा भी ज्यादा हमारे काम के साथ-साथ रात की नींद में रुकावट डाल सकता है. डॉ. बुधराजा कहते हैं, शुरू में 30 मिनट का अलार्म लगाना बेहतर है और फिर इसे घटाकर 15-20 मिनट करने से भी आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं.

  2. अपने रोजाना के सोने के लिए एक समय तय करें और इसे दोपहर 3 बजे या दोपहर के शुरू में रखने की कोशिश करें ताकि यह आपकी रात की नींद में रुकावट न बने.

  3. अगर आप 4 बजे के बाद छोटी नींद ले रहे हैं, तो इसे 10 मिनट तक सीमित रखें.

  4. घर में झपकी लेते समय ढीले-ढाले कपड़े पहनें.

  5. डॉ. मौर्य यह भी सुझाव देते हैं कि कोशिश करें कि आरामदायक शांत वातावरण में, शांत अंधेरी जगह पर और कमरे के उचित तापमान में छोटी नींद लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“एक औसत वयस्क इंसान के लिए 7 से 8 घंटे रात की नींद काफी है. बहुत ज्यादा सोना खुद में नुकसानदायक नहीं हो सकता है, सिवाय समय की बर्बादी के जिसका इस्तेमाल किसी और काम के लिए किया सकता था, लेकिन इससे न दिखाई देने वाली कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं- जैसे कि स्लीप एपनिया (नींद के दौरान सांस में रुकावट) या नारकोलेप्सी (नर्वस सिस्टम की समस्याएं). डॉ. बुधराजा का कहना है कि इस तरह के हालात में डॉक्टर से जरूर सलाह करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×