ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं, गोबर के कंडों से हवन कोरोना के खिलाफ घर सैनिटाइज नहीं करेगा

Updated
Health News
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश की कल्चरल मिनिस्टर उषा ठाकुर ने एक कार्यक्रम में कहा कि वैदिक जीवनशैली अपनाकर कोरोना के प्रभाव से बचा जा सकता है. उन्होंने दावा किया है कि गोबर से बने कंडे पर घी लगाकर किए गए हवन से घर को कोरोना के खिलाफ 12 घंटे तक सैनिटाइज रखा जा सकता है.

हालांकि इस दावे की पुष्टि के लिए कोई सबूत मौजूद नहीं है कि गोबर के कंडे को जलाने से नोवल कोरोना वायरस का खात्मा होता है. इसके बजाए, हमने पाया कि एक अध्ययन के मुताबिक भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर के कंडे जैसे ठोस ईंधन जलाना कई स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

मध्य प्रदेश के इंदौर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में उषा ठाकुर ने कहा, "COVID-19 के प्रकोप से लड़ने के लिए एलोपैथी के साथ-साथ वैदिक जीवनशैली की अपनी अहमियत है. इस महामारी के जरिए हमें यह संदेश मिला है कि हमें वैदिक जीवनशैली की ओर लौटना चाहिए."

उन्होंने कहा, “आपको गाय के दूध से बने घी में अक्षत (चावल) मिलाकर रखना होगा. फिर सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त गाय के गोबर के कंडों पर हवन के दौरान दो आहुतियां डालनी होंगी. ऐसा करने से यकीन मानिए 12 घंटे तक आप और आपका घर संक्रमण मुक्त रहेगा.”

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय राजनीतिक और धार्मिक नेताओं ने इस तरह के दावे किए हों. पिछले साल मार्च में अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए गोमूत्र पीने सलाह दी थी और अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से गोमूत्र पार्टी तक दी गई थी.

उससे पहले असम में बीजेपी विधायक सुमन हरिप्रिया ने भी गोमूत्र और गोबर से कोरोना के इलाज की बात कही थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था कि चीन की हवा को साफ करने के लिए वहां गाय के गोबर से हवन किया जा सकता है.

0

हमने क्या पाया?

हमने ऐसे वैज्ञानिक अध्ययन और शोध पत्र की तलाश की, जिसमें गोबर के कंडे को जला कर घर को सैनिटाइज करने की बात कही गई हो, लेकिन ऐसी कोई स्टडी नहीं मिली.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए गोबर और गोमूत्र का इस्तेमाल वाले बयानों पर फिट ने इससे पहले क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुमित रे से बात की थी, उन्होंने बताया था कि इस तरह की टिप्पणियों पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

उन्होंने कहा था,

विज्ञान की बात करें, तो गाय का गोबर हो या गोमूत्र, ये एक जानवर (स्तनधारी) के शरीर से बाहर निकाला जाता है. इसका कोई वैज्ञानिक अध्ययन या सबूत नहीं हैं कि गोमूत्र या गोबर में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इसलिए हम नहीं कह सकते हैं गोबर या गोमूत्र से कोरोना वायरस सहित किसी भी इंफेक्शन से निपटने में मदद मिल सकती है. इस तरह की टिप्पणियां अवैज्ञानिक और तर्कहीन हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने एक अध्ययन भी पाया जिसमें हीटिंग या खाना पकाने के लिए घर के अंदर बायोमास जलाने के जोखिमों के बारे में बताया गया है.

“हीटिंग और खाना पकाने के लिए विकासशील देशों में बायोमास को जलाने से इंडोर पार्टिकल्स काफी बढ़ जाते हैं. अध्ययन में कहा गया है कि एयरबोर्न पार्टिकुलेट मैटर (PM) से लंबे समय तक संपर्क रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव लंग डिजीज और कैंसर के मामले बढ़ने से जुड़ा है.”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से COVID-19 को रोकने के लिए स्वच्छता बनाए रखने जैसे कि बार-बार हाथ धोना, फिजिकल डिस्टेन्सिंग रखना और फेस कवर लगाने पर लगातार जोर दिया जाता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द से जल्द ट्रांसमिशन के चेन को तोड़ने और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए लोगों को COVID-19 के खिलाफ टीका लगवाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है.

इसलिए, यह दावा कि गोबर के कंडे जलाने से घर को 12 घंटे तक सैनिटाइज किया जा सकता है और इस तरह, COVID-19 के रोकथाम की बात निराधार है.

(क्या कोई ऑनलाइन पोस्ट आपको गलत लग रही है और उसकी सच्चाई जानना चाहते हैं? उसकी डिटेल 9910181818 वॉट्सएप पर भेजें या webqoof@thequint.com पर मेल करें. हम उसकी सच्चाई आप तक पहुंचाएंगे.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×